कोरोना के कहर का असर, 40000 के नीचे गिरा सेंसेक्स

February 26, 2020

कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों के चलते बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लुढ़ककर 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।

 चीन समेत अन्य देशों में कोरोना वायरस के कहर छाने के कारण विदेशी बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.32 बजे पिछले सत्र से 278.04 अंकों की गिरावट के साथ 40,003.16 पर बना हुआ था जबकि इससे पहले सेंसेक्स कमजोरी के साथ 40,194.89 पर खुलने के बाद 39,888.17 तक लुढ़का।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 84.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,713.30 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,738.55 पर खुला और 11,679.55 तक लुढ़का।

बाजार के जानकारों की माने तो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे विरोध प्रदर्शन के उग्र रूप लेने और देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा की घटनाएं होने से भी घरेलू बाजार में कारोबारी रुझान पर असर पड़ा है।


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics