भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक उछला

May 27, 2020

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

दोपहर 1.20 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 533.94 अंकों यानी 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 31143.24 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 151.70 अंकों यानी 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 9,180.75 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.81 अंकों की बढ़त के साथ 30,793.11 पर खुला और 31,159.38 तक उछला। हालांकि इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 30,525.68 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 9082.20 पर खुला और 9186.70 तक उछला, जबकि इससे पहले निफ्टी 9004.25 तक फिसला।


आईएएनएस
मुंबई

News In Pics