कंपनियां सीधे खेतों में जाकर खरीदेंगी उत्पाद

December 1, 2021

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हें व्यापार एवं बाजार के प्रति आकषिर्त करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश में हर हाथ को काम मिल सके और उनकी आमदनी दोगुनी हो सके।

मुख्यमंत्री मंगलवार को कृषि क्षेत्र निवेशकों एवं किसान उत्पादक संगठनों के बीच समझौता हस्ताक्षर समारोह में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा एफपीओ को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ये कंपनियां प्रदेश के एफपीओ को सीधे तौर पर बाजार से जोड़ेंगी।

उन्हें अपने उत्पाद मंडी व अन्य स्थानों पर बेचने की आवश्यकता नहीं होगी। ये कंपनियां सीधे खेत से फल, सब्जियां व शहद आदि की खरीद करेंगी, ताकि किसान उत्पादक संगठनों को अधिक मजबूती प्रदान की जा सके, जिसके तहत एफपीओ को भी अपनी फसलों का उचित मूल्य मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ये सुनहरा कार्यक्रम है, जिसमें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के जरिए सीधे लाभ देने के लिए 29 समझौते किए गए हैं।

इनमें चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार से जुड़ा हुआ एमओयू भी शामिल है, जिसके तहत कृषि विद्यार्थी इंटर्नशिप कर सकेंगे। ऐसे कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार करने में कारगर भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने फूड प्रोसेसिंग में आगे आने वाली कंपनियों का आभार जताते हुए कहा कि अब खरीदारों को भी लाभ मिलेगा और बाजार में कीमतें भी कम होंगी।
 


सहारा न्यूज ब्यूरो
चंडीगढ़

News In Pics