Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट

March 22, 2024

आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) शेयरों के दबाव, एशियाई बाजारों के कमजोर रुझान और लगातार विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजारों की दो दिन की तेजी पर विराम लगा और शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413.36 अंक टूटकर 72,227.83 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.8 अंक फिसलकर 21,925.15 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

बीएसई आईटी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 2.85 प्रतिशत गिर गया।

सन फार्मा, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, चीन, हांगकांग गिरावट के साथ तो जापान का शेयर बाजार बढ़त में कारोबार कर रहा था।

अमेरिका का वाल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,826.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत गिरकर 85.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

गुरूवार को बीएसई सेंसेक्स 539.50 अंक की बढ़त के साथ 72,641.19 अंक और निफ्टी 172.85 अंक चढ़कर 22,011.95 अंक पर बंद हुआ था।


भाषा
मुंबई

News In Pics