
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के साथ शुल्क मुद्दों का समाधान अगले आठ से दस सप्ताह में हो जाएगा।
रूस से तेल खरीदने के कारण भारतीय उत्पादों पर अमेरिका ने 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया, जिससे नयी दिल्ली पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है।
नागेश्वरन ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में यहां कहा, ''दोनों सरकारों के बीच बातचीत चल रही है। मेरा अनुमान है कि अगले आठ से दस सप्ताह में हम भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका के दंडात्मक शुल्क का समाधान देख पाएंगे।''
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने अमेरिका को 86.5 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात किया था, जबकि अमेरिका से 45.3 अरब डॉलर का आयात किया।
भाषा कोलकाता |
Tweet