दिवाली पर यात्रा में रिकॉर्ड उछाल, भारतीयों ने त्योहार को आस्था और सैर-सपाटे से जोड़ा

October 5, 2025

इस साल दीपावली के मौके पर देश में त्योहारी यात्रा में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है।

 विशेषज्ञों का कहना है कि यात्री अब पारंपरिक पारिवारिक समारोहों को लक्जरी छुट्टियों और आध्यात्मिक यात्राओं के साथ जोड़ रहे हैं।

ऐसे में ऑनलाइन यात्रा मंचों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में जबरदस्त उछाल आया है।

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा कि दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाना अब भी त्योहारों के समय यात्रा का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि कई भारतीय दिवाली मनाने के लिए अपने गृहनगर लौटते हैं।


भाषा
मुंबई

News In Pics