नहीं रहे शोले फिल्म के अंग्रेजों के जमाने के जेलर 'असरानी'

October 21, 2025

फिल्म दुनिया के मशहूर कॉमेडी एक्टर और 'शोले' के जेलर रहे असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया।

दुख की बात यह है कि दिपावली के पावन त्योहार पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। एक्टर असरानी का कल ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

असरानी की कुछ इच्छाएं थी वह अधूरी रह गई हैं।

उनका सपने अधूरे रह गये, जिन्हें वह करना चाहते थे।

बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एवं अभिनेता असरानी ने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता लिया था।

उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह अपने काम में जुटे रहते थे। अब भले ही वह इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन आज भी वह फैंस के जहन में जिंदा है। उनके जाने से उनके कुछ सपने अधूरे ही रह गए।

संघर्ष भरा रहा जीवन

एक्टर असरानी की अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्षभरी रही। उनको फिल्मों में काम मिलना आसान नहीं था।

उन्होंने अपने संघर्ष से तंग आकर आर्थिक तंगी और काम की कमी के चलते पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाने का काम भी करने लगे थे, लेकिन उनका संघर्ष काम आया और किस्मत पलटी और उन्हें फिर से बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हो गया।


सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली

News In Pics
cached