अमेरिकी सिनेमा जगत के इतिहास में आज ही के दिन यानि 6 अक्टूबर, 1927 के दिन ही अमेरिका के मूक सिनेमा ने बोलना सीखा था, इसीलिए यह दिन अमेरिका के सिने जगत के लिए खास और अहम है।
बता दें कि अमेरिका की पहली बोलती फिल्म ‘द जैज सिंगर’ (The Jazz Singer) का न्यूयार्क में प्रीमियर हुआ था।
दूसरी ओर भारतीय सिनेमा जगत की बात करें तो भारत में 14 मार्च 1931 को पहली मूक सिनेमा को आवाज मिली थी।
इसी दिन मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा हॉल में भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलम आरा' (Alam Ara) रिलीज हुई थी।
समय डिजिटल डेस्क नयी दिल्ली |
Tweet