Hanuman Jayanti 2024 Wishes: आज है हनुमान जयंती, इस खास अवसर पर दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश

April 23, 2024

Happy Hanuman Jayanti 2024: आज देशभर में हनुमान जयंती (23 अप्रैल 2024 ) का उत्सव मनाया जा रहा है। आज भगवान हनुमान की जयंती का पावन पर्व है। इस दिन लोग भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं।

Hanuman Jayanti 2024 Wishes : आज देशभर में हनुमान जयंती की धूम देखने को मिल रही है। चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाई जाने वाली जयंती को हनुमान जयंती कहा जाता है। हनुमान जी को वानर यानी बंदर के रूप में भी पूजा जाता है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जी को संकट हरने वाला कहा जाता है। हनुमान जी हिन्दू धर्म के ग्रंथ रामायण में एक पौराणिक चरित्र है। शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी को भगवान शिव का दसवां अवतार माना जाता है। रामायण के अनुसार हनुमान भगवान राम के परम भक्त, दूत आदि थे जिन्होंने सुग्रीव आदि वानरों को रावण से युद्ध करने के लिए भगवान राम से साथ एकत्रित किया। हनुमान जी को आञ्जनेय के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए हनुमान जयंकी पर आप भी अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश
 

सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।
Happy Hanuman Jayanti 2024

 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।  


स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  


कण -कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
(जय बजरंगबली)
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। 


बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा हज़ार बार प्रणाम है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  


जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  

हनुमान तुम बिन राम अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। 

बजरंगी अब तो कर दो मेरा जीवन पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
(जय बजरंगबली)
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  


पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वही लगता है पहरा वीर हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  

एक बार लो हनुमान का नाम
बनेगे जीवन में हर बिगड़े काम|
(जय श्री राम)
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  


जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  


ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।  

 

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे सभी दुखों के जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
तुम हो दुःख-भंजन
करूं मैं आपकी दिन रात-वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना


जिन पर है श्रीराम का वरदान
गदा धारी है जिनकी शान
बजरंगी है जिनकी पहचान
संकट मोचन है वो हनुमान
बोलो जय श्रीराम जय हनुमान !!
हनुमान जयंती की आपको अनंत शुभकामनाएं


प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली

News In Pics