Sai Stotram In Hindi : रोजाना करें साईंनाथ के स्त्रोत का पाठ, दूर होगी हर बाधा

April 27, 2024

Shri Sai Stotra Lyrics in Hindi : जय जय साईनाथा शुभ तव गाथा प्रकट ब्रह्म श्री संता ।जय करुणसागर सब गुण आगर अलख-असीम अनंता ॥ जय सर्वज्ञानी अंतर्यामी अच्युत-अनूप- महंता ।

Sai Stotram In Hindi : साईं बाबा में आस्था रखने वालों को रोजाना साईं स्त्रोत का पाठ जरुर करना चाहिए। ऐसा करने से मन को शांति मिलती है और साईं बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं दूर करते हैं। साईं नाथ सबके जीवन के अन्धकार को मिटा देते हैं। साईं नाथ के इस स्त्रोत का जाप करने से साईं की कृपा उनके भक्तों पर हमेशा बनी रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं साईं स्तोत्र जिसे पढ़कर आप भी उनकी कृपा पा सकते हैं।  


Shri Sai Stotra Lyrics in Hindi : श्री साईं स्तोत्र का पाठ

जय जय साईनाथा शुभ तव गाथा प्रकट ब्रह्म श्री संता ।

जय करुणसागर सब गुण आगर अलख-असीम अनंता ॥

जय सर्वज्ञानी अंतर्यामी अच्युत-अनूप- महंता ।

जय सिद्धिविनायक शुभ फलदायक पालक जगत नियंता ॥

जय सृष्टि रचयिता धारणकर्ता सर्वश्रेष्ठ अभियंता ।

जय सर्वव्यापी परम प्रतापी प्रेम-पयोधि प्रशांता ॥

जय सहज कृपाला दीन दयाला प्रणतपाल भगवंता ।

जय सच्चिदानंद प्रभु गोविंदा हिय कोमल अत्यंता ॥

जय जय अविनाशी मशिद निवासी परम पवित्र पुनीता ।

जय जन हितकारी मुनि मनिहारी सर्वसुलभ धीमंता ॥

जय जय शुभकारक अधमउद्धारक अतुलनीय बलवंता ।

जय कृपानिधाना सुह्रद सुजाना लोभ-मोह-मद हन्ता ॥

जय अहम निवारक चित्र सुधारक शुद्ध ह्रदय श्रीकांता ।

जय अजर-अजन्मा शुभ गुण धर्मा ध्यान लीन अति शांता ॥

जय नाथ निराला ह्रदय विशाला निरासक्त गुणवंता ।

जय वृति नियामक तृप्ति प्रदायक स्वयं सदगुरु दत्ता ॥

जय जय त्रिपुरारी कृष्ण मुरारी जय जय जय हनुमंता ।

जय साई भिखारी अति अनुरागी व्यापित सकल दिगंता ॥

गाऊँ तव लीला मधुर रसीला बोधपूर्ण वृतांता ।

बोलूँ कर जो‌ड़ी स्तुति तोरी सुनहुँ प्रार्थना संता ॥

जय जय सन्यासी हरहूँ उदासी प्रेम देहुँ जीवंता ।

जय जय श्री साई अति प्रिय माई करुणा करहुँ तुरन्ता ॥

॥ ऊँ श्री साई ॥


प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली

News In Pics