इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप

April 20, 2021

इंडोनेशिया के उत्तर सुमात्रा प्रांत में मंगलवार को 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह 6.58 बजे भूकंप का केंद्र नियास द्वीप के 142 किमी दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 10 किमी नीचे स्थित था।

आचे और पश्चिम सुमात्रा के नजदीकी प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाति ने कहा कि भूकंप के बाद नुकसान या हताहतों की कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं है।

वहीं एक अधिकारी ने फोन पर सिन्हुआ को बताया, मैंने नियास बारात और नियास सेलातन में आपदा एजेंसियों के साथ संवाद और समन्वय किया है। अब तक, कोई इमारत क्षतिग्रस्त या लोग घायल नहीं हुए हैं। स्थिति सुरक्षित है।


आईएएनएस
जकार्ता

News In Pics