अमेरिका ने भारत यात्रा पर प्रतिबंध से छात्रों, पत्रकारों को दी छूट

May 2, 2021

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के नये स्ट्रेन के तेजी से बढ़ते मामले के मद्देनजर चार मई से भारत यात्रा पर लगाये जाने वाले प्रतिबंध से छात्रों, शिक्षाविदों और पत्रकारों को छूट देने का निर्णय लिया है।

व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं जिसके मद्देनजर अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) की सलाह पर भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।

श्री बिडेन की ओर से हस्ताक्षरित एक घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्वभर में कोरोना के नये स्ट्रेन का एक तिहाई से अधिक मामले भारत में हैं और देश के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित करके मद्देनजर यह प्रतिबंध आवश्यक है।

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छात्रों, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को या प्रतिबंध से छूट दी जायेगी।


वार्ता
वाशिंगटन

News In Pics