Bald Eagle अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी घोषित

December 25, 2024

अमेरिका में 240 से अधिक वर्ष से शक्ति का प्रतीक रहे ‘बाल्ड ईगल’ (Bald Eagle) को मंगलवार को देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद द्वारा उन्हें भेजे गए उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसमें संयुक्त राज्य संहिता में संशोधन करके बाल्ड ईगल (Bald Eagle) को राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित किया गया है।

माना जा रहा है कि अमेरिका में इतने दशकों से शक्ति का प्रतीक रहे सफेद सिर, पीली चोंच और भूरे रंग वाले इस पक्षी को वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अपेक्षित सम्मान मिला है।


आईएएनएस
वाशिंगटन

News In Pics