ईरान ने 20 दिन के निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू कीं

July 4, 2025

ईरान ने इजराइल के साथ हालिया तनाव के मद्देनजर 20 दिन पहले निलंबित की गई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं फिर शुरू कर दी हैं, जिसके बाद राजधानी तेहरान के इमाम खामेनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली विदेशी उड़ान उतरी। स्थानीय मीडिया की खबरों से शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई।

'स्टूडेंट न्यूज नेटवर्क' की खबर के मुताबिक, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता मेहदी रमजानी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाली फ्लाईदुबई उड़ान के बुधवार को इमाम खामेनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की पुष्टि की।

रमजानी ने कहा कि इजराइल के साथ हालिया तनाव के बाद इस उड़ान का तेहरान में उतरना ईरान के विमानन क्षेत्र के लिए "स्थिरता के नये चरण" का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह देश के हवाई क्षेत्र के शांतिमय एवं कुशल प्रबंधन की बहाली का संकेत देता है।

रमजानी के मुताबिक, जनता की जरूरतों को पूरा करने और हवाई संपर्क बहाल करने के लिए प्राधिकारियों के समन्वय से विशिष्ट गंतव्यों के लिए धीरे-धीरे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू की जाएंगी।

ईरान और इजराइल पिछले महीने 12 दिनों के भीषण संघर्ष के बाद युद्ध-विराम पर सहमत हुए। संघर्ष के दौरान इजराइल ने ईरान के परमाणु स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर हमला किया था, जिसके जवाब में ईरान ने इजराइल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल दागी थीं।

अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर 30,000 पौंड के "बंकर-बस्टिंग" बम गिराने के बाद दोनों देशों में युद्ध-विराम कराया।


भाषा
तेहरान

News In Pics