
पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय की आलोचना करते हुए उस पर सेना प्रमुख आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान दिये गये उनके बयानों को “तोड़-मरोड़कर” पेश करने का आरोप लगाया।
फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए, मुनीर ने कथित तौर पर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में अपने देश के अस्तित्व को खतरे में डालने की स्थिति में परमाणु हमले की धमकी दी।
भारत ब्लैकमेल के आगे झुकेगा नहीं
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी धरती से मुनीर की परमाणु धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।
इसने कहा कि मुनीर की टिप्पणी ने पाकिस्तान में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में व्याप्त संदेह को और पुष्ट किया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ “मिलीभगत” रखती है।
पाकिस्तान ने किया खंडन
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा, ‘‘भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा आज सुबह की गई अपरिपक्व टिप्पणियों का पाकिस्तान कड़ा खंडन करता है...।’’
एफओ ने उस पर ‘‘तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने’’ और ‘‘बयानों को संदर्भ से बाहर तोड़-मरोड़कर पेश करने’’ का भी आरोप लगाया।
इसने जोर देकर कहा कि कथित ‘‘परमाणु ब्लैकमेल’’ का भारतीय विमर्श एक “भ्रामक और खुद का गढ़ा” हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान बल प्रयोग या बल प्रयोग की धमकी का कड़ा विरोध करता है।
पाक ने दी धमकी
इसने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन का तुरंत और उचित जवाब दिया जाएगा।
सेना प्रमुख ने रविवार को दो महीने से भी कम समय में अमेरिका की अपनी दूसरी हाई-प्रोफाइल यात्रा पूरी की, जिसके दौरान उन्होंने वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य और असैन्य नेताओं से मुलाकात की और पाकिस्तानी प्रवासियों से भी बातचीत की।
भाषा इस्लामाबाद |
Tweet