ट्रंप का पश्चिम एशिया प्रस्ताव क्षेत्र में शांति का ‘आखिरी मौका’ है: मिस्र के राष्ट्रपति

October 14, 2025

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah al-Sisi) ने सोमवार को वैश्विक नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पश्चिम एशिया प्रस्ताव क्षेत्र में शांति के लिए ‘‘आखिरी मौका’’ है।

मिस्र के लाल सागर के तट पर स्थित शर्म अल-शेख में आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा युद्धविराम का समर्थन करना, इजराइल-हमास के बीच युद्ध को पूरी तरह से समाप्त कराना और तबाह हुए फलस्तीनी क्षेत्र के शासन एवं पुनर्निर्माण के वास्ते एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण विकसित करना है।


एपी
शर्म-अल-शेख

News In Pics