CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 99.37 छात्र फीसदी पास, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

July 30, 2021

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शुक्रवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

सीबीएसई ने शुक्रवार को देशभर के 13,04,561 छात्रों का 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित किया हैं। कुल 13,04,561 छात्रों में से 12,96,318 छात्र 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 70,004 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मेरे उन युवा मित्रों को बधाई जिन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। उज्‍जवल, सुखी और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं।



सीबीएसई द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 1,50,152 छात्रों ने 90 से 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं 70,004 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। गौरतलब है कि 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या इस वर्ष लगभग दोगुनी हो गई है। वहीं सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 90 से 95 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की तादाद लगभग पिछले वर्ष के बराबर ही है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने शुक्रवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं। सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम की आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि बारहवीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 0.54 फीसदी अधिक रहा है।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 11.51 फीसदी छात्रों ने 90 से 95 फीसदी अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 5.37 प्रतिशत छात्रों ने 95 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इस बार वर्ष 2021 में सीबीएसई 12वीं बोर्ड के कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 14,30,188 थी। इनमें से 13,69,745 छात्र रेगुलर स्कूलों के हैं और 60,443 प्राईवेट आवेदन करने वाले छात्र हैं।

1369745 रेगुलर छात्रों में से शुक्रवार को 1304561 उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किए गए हैं। शेष 65184 उम्मीदवारों के परिणाम 5 अगस्त तक घोषित किए जाएंगे। इन छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रक्रियाधीन हैं।

सीबीएसई की बेवसाइट पर बहुत अधिक लोड होने के कारण परीक्षा परिणाम जानने में कुछ देरी भी हो सकती है। इसके चलते बोर्ड ने सुझाव दिया है कि छात्र अपना परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

वहीं छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त उमंग एप के जरिए भी 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics