
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नए दावे पेश कर सकते हैं। राहुल गांधी ने पहले ही भाजपा और चुनाव आयोग पर बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर राहुल ने चेतावनी दी थी कि देश जल्द ही 'वोट चोरी की सच्चाई' को जानेगा, इसे 'परमाणु बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम' कहा था। इससे पहले वह वोट चोरी पर एटम बम' गिराने का दावा कर चुके थे।
राहुल गांधी का कहना था कि इस हाइड्रोजन बम के बाद पीएम मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
अब सबकी निगाहें उनकी आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं।
समय लाईव डेस्क नई दिल्ली |
Tweet