अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी के बयान पर बोले उदित राज, 'खिसियानी बिल्ली, खंभा नोंचे'

November 9, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएगी। दुनिया की कोई ताकत कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती है। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है।

उदित राज ने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे। पीएम मोदी की स्थिति बिलकुल वैसी हो गई है। जम्मू-कश्मीर में हम तो बाहर से समर्थन कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में एनसी की सरकार ने राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। अब हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर राजनीति की जा रही है, जबकि असली मुद्दा इससे कहीं बड़ा है। अनुच्छेद 370 हटाने का काम सिर्फ केंद्र सरकार या संसद ही कर सकती है, लेकिन इसे एक ऐसा मुद्दा बना दिया गया है, जिसका आम आदमी से कोई संबंध नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से कई वादे किए थे, जैसे 15 लाख रुपये हर खाते में डालने की बात, रोजगार देने का वादा और महंगाई पर नियंत्रण की बात। लेकिन इन सभी मुद्दों पर उन्होंने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस समय देश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, और इस पर बोलने की हिम्मत प्रधानमंत्री को नहीं हो रही है। बजाय इसके, वे ऐसे मुद्दों पर बोल रहे हैं, जिनका जनता की असली ज़िंदगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से कोई लेना-देना नहीं है। यह बहुत ही शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री देश के असल मुद्दों से मुंह मोड़े हुए हैं और केवल भावनात्मक बातें करने में लगे हुए हैं।”

इसके बाद 'इंडिया' ब्लॉक के तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आती है।”


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics