भाजपा भड़काऊ भाषणों के जरिये मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही : खड़गे

November 9, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी के नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में संवाददाताओं से मुखातिब  खड़गे ने कहा कि राज्य को एक अच्छी सरकार की जरूरत है जो इसे फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी। उन्होंने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) की जीत का भरोसा जताया।

एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं।

खड़गे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा, “पहले आप आपस में तय कर लें कि किसका नारा अपनाना है-योगी जी का या मोदी जी का। भाजपा भड़काऊ भाषण देती है, झूठ बोलती है और लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाती है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विदर्भ के दो बड़े नेता बड़े निवेश को क्षेत्र से बाहर गुजरात में जाने से नहीं रोक सके, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है और उनका लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।

हालांकि,  खड़गे ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ माना जा रहा है, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और नागपुर से आते हैं।

खड़गे ने भाजपा से कहा कि वह कांग्रेस के साथ बहस करे और बताए कि उसकी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में क्या काम किया। उन्होंने कहा, “(बहस के दौरान) हम आपको बताएंगे कि हमने 55 साल में क्या काम किया।”
 


भाषा
नागपुर

News In Pics