जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना लागू करने संबंधी दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत किया

February 21, 2025

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली सरकार द्वारा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करने संबंधी फैसले का स्वागत किया और आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्ववर्ती सरकार पर 'द्वेषवश' इस 'जनहितैषी' योजना से दिल्लीवासियों को वंचित रखने का आरोप लगाया।

दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू को करने की मंजूरी दी।

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इस योजना को दिल्ली में लागू करने का वादा किया था।

नड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आयुष्मान भारत योजना को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू करने के निर्णय के लिए दिल्ली सरकार का अभिनंदन करता हूं। ‘मोदी की गारंटी यानि, हर गारंटी पूरी होने की गारंटी’।’’

उन्होंने कहा, "आप-दा सरकार ने 10 वर्षों तक अपनी संकीर्ण और स्वार्थपूर्ण राजनीति के कारण द्वेषवश इस जनहितैषी योजना से दिल्लीवासियों को वंचित रखा था, इस कारण दिल्ली के लाखों नागरिक विषम परिस्थितियों में उत्तम इलाज से वंचित थे।"

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने 'विकसित दिल्ली' के 'संकल्प पत्र' में इस योजना को लागू करने का संकल्प लिया था।

उन्होंने कहा, "मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिया गया यह निर्णय प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली की भाजपा सरकार जन-भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य के अपने ध्येय को साकार करने हेतु कटिबद्ध है।"

 


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics