चुनावों में हार के लिए राज्य प्रभारी व महासचिव होंगे जिम्मेदार : कांग्रेस अध्यक्ष

February 20, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी के भीतर जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि सभी महासचिव तथा प्रभारी अपने प्रभार वाले राज्यों में संगठन एवं चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे तथा आगे भी ‘कड़े फैसले’ लेने का सिलिसला जारी रहेगा।

खरगे ने कांग्रेस के नए मुख्यालय में पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक में नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि चयन समिति से प्रधान न्यायाधीश को बाहर करने से स्पष्ट है कि सरकार को उनकी निष्पक्षता पर भी भरोसा नहीं है। उन्होंने मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी को लेकर कहा कि इस चुनौती से निपटना होगा। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय राजधानी में यह प्रयास करना होगा कि पार्टी मुख्य विपक्ष के रूप में उभरे।  इस बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य महासचिव तथा प्रभारी शामिल हुए। 

खरगे ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा, कई बार पार्टी की मजबूती के लिए जल्दबाजी में कई लोगों को शामिल कर लिया जाता है लेकिन विचारधारा में कमजोर लोग मुश्किल समय में भाग खड़े होते हैं। ‘असल फिसल पड़े और नकल चल पड़े’ यह पुरानी कहावत है, ऐसे लोगों से हम दूर रहें।’  

उनका कहना था, हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए प्रतिबद्धित ऐसे लोगों को आगे बढाना चाहिए जो विपरीत माहौल में भी चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े हैं। मैं यहां एक सबसे जरूरी बात जवाबदेही के बारे में भी आप सभी से कहना चाहूंगा। आप सभी अपने प्रभार वाले राज्यों के संगठन और भविष्य के चुनाव परिणामों के लिए जवाबदेह होंगे।  

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने कार्य समिति की पिछली दो बैठकों में संगठनात्मक सृजन बात की थी। उस कड़ी में कई फैसले लिए जा चुके हैं। कुछ और फैसले जल्दी ही किए जाएंगे। उन्होंने मतदाता सूचितयों में कथित छेड़छाड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक नई चुनौती खड़ी हुई है और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर सदन में सवाल उठाया था। 

खरगे ने पार्टी नेताओं से कहा, आप सभी को महसूस होगा कि आज कल हमारे समर्थकों के नाम मतदाता सूची से काट दिए जाते हैं। या नाम हटाकर बगल के बूथ से जोड़ दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की तरफ से नए नाम चुनाव के ठीक पहले जोड़े जाते हैं।  कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था, ‘इस धांधली को हर हाल में रोकना होगा।’


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics