JEE Mains Result 2025: जेईई मेन्स सत्र-2 के नतीजे घोषित, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें टॉपर्स लिस्ट

April 19, 2025

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार को घोषित इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) के परिणाम में 24 परीक्षार्थियों ने पूरे 100 ‘स्कोर’ हासिल किए।

पूरे 100 ‘स्कोर’ हासिल करने वालों में राजस्थान के परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक रही। इनमें एक छात्रा भी शामिल है।

जाली दस्तावेजों समेत अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले 110 परीक्षार्थियों के नतीजे रोक दिए गए हैं।

इस अहम परीक्षा के दूसरे सत्र में 9.92 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के अनुसार, एनटीए ‘स्कोर’ अंकों के प्रतिशत के समान नहीं, बल्कि सामान्यीकृत ‘स्कोर’ है।

उन्होंने बताया कि एनटीए ‘स्कोर’ बहु-सत्रीय परीक्षा में सामान्यीकृत ‘स्कोर’ होता है और एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है।

अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए प्राप्त ‘स्कोर’ को 100 से 0 तक के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है।

जेईई मेन सेशन 2 के पेपर 1 के लिए कुल 9,92,350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 6,81,871 महिला उम्मीदवार और 3,10,479 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।

टॉप स्कोरर्स में राजस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जहां से 7 उम्मीदवारों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए। इसके बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉप स्कोरर रहे, जबकि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात से 2-2 उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 टॉप स्कोरर सामने आए।

इसके अलावा, कटऑफ मार्क्स की अगर हम बात करें तो जनरल श्रेणी के लिए 93.1023262, ईडब्ल्यूएस के लिए 80.3830119, ओबीसी-एनसीएल के लिए 79.4313582, एससी के लिए 61.152693, एसटी के लिए 47.9026465 और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के लिए 0.0079349 रही। पिछले साल की तुलना में इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ थोड़ी कम रही है। 2024 में यह 93.2362181 थी। जनरल कैटेगरी में इस साल 97,321 कैंडिडेट्स शामिल हैं।


जेईई (मेन) पेपर-एक और पेपर-दो के परिणामों के आधार पर, जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को छांटा जाएगा। सफल परीक्षार्थियों को 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश मिलता है।
 


भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics