
हिंदी दैनिक राष्ट्रीय सहारा के समूह सम्पादक डॉ. विजय राय का रविवार तड़के हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। 58 वर्षीय डॉ. राय विगत कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, अधिकारी, वकील व अन्य गण्यमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
नोएडा सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास पर शाम 4 बजे डॉ. राय का अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई विनय राय ने उन्हें मुखाग्नि दी।
वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से डॉ. राय को अंतिम विदाई दी।
बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, अधिकारी, वकील व अन्य गण्यमान्य लोगों ने की श्रद्धांजलि अर्पित
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मूल निवासी डॉ. विजय राय के परिवार में उनकी पत्नी श्वेता राय, बेटी शिवी राय, पिता श्री महिमा राय, माता श्रीमती कलावती राय, भाई व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप राय, छोटे भाई एवं एपीएन न्यूज चैनल के प्रबंध सम्पादक विनय राय समेत भरा पूरा परिवार है।
डॉ. राय ने 27 साल पहले अपने करियर की शुरुआत राष्ट्रीय सहारा के नेशनल ब्यूरो में संवाददाता के रूप में की थी। अपनी मेधा, विनम्रता व व्यवहारकुशलता के चलते कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए। पहले राष्ट्रीय सहारा के नेशनल ब्यूरो चीफ बने, उसके बाद उन्हें सहारा समय टीवी न्यूज नेटवर्क एवं राष्ट्रीय सहारा की संयुक्त रिपोर्टिंग टीम सहारा न्यूज ब्यूरो के सम्पादक का दायित्व सौंपा गया। उसके बाद डॉ. विजय राय राष्ट्रीय सहारा के समूह सम्पादक बने।
पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
डॉ. राय के निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठजनों और सहारा मीडिया के प्रमुख ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय सहारा के नोएडा स्थित मुख्यालय, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, देहरादून व पटना यूनिट में शोक सभा आयोजित कर सहयोगियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समयलाइव डेस्क नोएडा |
Tweet