पाकिस्तान से तनातनी के बीच पीएम से मिले एयरफोर्स चीफ मार्शल एपी सिंह

May 5, 2025

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

यह बैठक नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी द्वारा प्रधानमंत्री को अरब सागर में अहम समुद्री मागरें की समग्र स्थिति से अवगत कराने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुई है। 

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की। 

हालांकि, उन्होंने इससे अधिक कोई जानकारी नहीं दी। 

भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के तार ‘सीमा पार’ से जुड़े होने का हवाला देते हुए हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया है। 

पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए ‘‘पूरी छूट’’ दी।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics