कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

May 13, 2025

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसमें सवाल किया गया था कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नयी दिल्ली स्थित आवास पर बम क्यों नहीं गिराया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

नवाज नामक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा था, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई में मोदी के घर पर बमबारी क्यों नहीं की जा रही है? यह मोदी ही हैं जो खुशी से रह रहे लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। पहले मोदी के घर पर बमबारी करो।’’

पुलिस ने बताया कि पोस्ट को लेकर हुए हंगामे के बाद आरोपी को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पिछले रिकॉर्ड की जांच करने पर, हमने पाया कि उसे पहले एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम) मामले में तुमकुरु में गिरफ्तार किया गया था। हम विस्तृत जांच कर रहे हैं।’’

इस बीच, बेंगलुरु में कथित तौर पर कर्नाटक प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर सामने आए, जिनमें नारे लिखे थे: ‘‘भारत इंदिरा को याद कर रहा है’’, ‘‘इंदिरा भारत का असली सिंदूर हैं’’, ‘‘जब सीमाओं पर तनाव होता है, तो हमें वह महिला याद आती है’’, ‘‘भारत माता के बच्चे दुर्गा को याद करते हैं’’ और ‘‘इंदिरा इसे शुरू होने से पहले ही खत्म कर देतीं’’।

बाद में पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों से हटा दिया गया।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics