Loksabha Elections 2024: MP में पहले चरण के लिए 107 के उम्मीदवारों के नामांकन वैध

March 29, 2024

मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए नामांकन भरने वालों में से 107 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए हैं। वहीं, छह उम्मीदवारो के नामांकन निरस्त किए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की गई।

इस दौरान कुल 107 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गये। छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध नहीं पाये गये।

सीईओ ने बताया कि सीधी में 20, शहडोल (अजजा) में 10ं, जबलपुर में 21, मंडला (अजजा) में 16, बालाघाट में 17 और छिन्दवाड़ा में 23 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध हैं।

पहले चरण के लिये नामांकन दाखिल कर चुके प्रत्याशी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 19 अप्रैल को होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

 


आईएएनएस
भोपाल

News In Pics