Lok Sabha Elections 2024: बिहार में AIMAIM अब 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

March 29, 2024

बिहार में महागठबंधन की परेशानी और बढ़ने वाली है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने गुरुवार को पांच और सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।

एआईएमआईएम ने पहले 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, हालांकि बाद में गया सीट को रोक दिया।

एआईएमआई के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी राज्य की 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पहले उसने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन गया रोक दिया गया। जनता के आग्रह पर अब पांच और सीटों को बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी अब काराकाट, गोपालगंज, शिवहर, दरभंगा और वाल्मीकिनगर से भी उम्मीदवार उतारेगी।

अख्तरुल ईमान ने यह कहा कि मधुबनी सीट पर से भी चुनाव लड़ाने का आग्रह किया जा रहा है, जिसपर पार्टी विचार कर रही है।

उन्होंने साफ कर दिया कि सिवान लोकसभा सीट से अगर दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब निर्दलीय उतरती हैं तो पार्टी उनका समर्थन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की इच्छा महागठबंधन के साथ लड़ने की थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इस कारण यह फैसला लेना पड़ा।

 


आईएएनएस
पटना

News In Pics