Lok Sabha Election 2024: हरीश रावत ने मंडी माजरा में किया मतदान, कहा- पांचों सीट पर जीत पक्की

April 19, 2024

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। देहरादून के मंडी माजरा के बूथ नम्बर 74 पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मतदान किया।

मतदान के बाद हरीश रावत ने कहा कि लोग खुद के लिए मतदान करें। इस बार किसी और को देखकर वोट न करें। अपनी समस्याओं को देखकर वोट करें। महंगाई पर वोट करें, बेरोजगारी पर वोट करें, कुशासन पर वोट करें। जिस तरीके का वैमनस्य पैदा किया जा रहा है उसके खिलाफ वोट करिए।

उन्होंने कहा, जिस प्रकार से दलित और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं उसके खिलाफ वोट करिए। किसानों को जिस प्रकार से अपमानित किया गया है, उसके खिलाफ वोट करिए। और ये वोट की चोट इस बार भाजपा को बड़ी महंगी पड़ने जा रही है।

आगे उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव आ रहा है। यदि उत्तराखंड में ये वोट जिस तरीके से हो रहा है, वो कुछ इंडिकेटर है तो बदलाव निश्चित है। लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं। ये अभी प्रथम चरण है, जब द्वितीय चरण में चुनाव आएगा तो फिर ये आंधी के तौर पर होगा।

उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि मैं पांचों सीट पर जीत के लिए आश्वस्त हूं।

 

 


आईएएनएस
देहरादून

News In Pics