Voter Adhikar Yatra: भोजपुर में राहुल गांधी ने कहा- बिहार से शुरू हुई क्रांति अब पूरे देश में फैलेगी

August 30, 2025

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रूपी क्रांति शुरू हुई् है, जो पूरे देश में फैलने जा रही है।

गांधी ने ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भोजपुर में आयोजित एक सभा में यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने में बिहार के करोड़ों युवाओं ने यात्रा में अपनी ताकत लगाई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार से ही क्रांति शुरू होती है। आपने दिखाया कि बिहार से ही यह क्रांति, वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई और यह पूरे देश में फैलने जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चोरी सिर्फ आपके वोट की नहीं, बल्कि आपके अधिकार की चोरी है और आपके भविष्य की चोरी है।’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी, भाजपा और आरएसएस, ‘‘अदाणी और अंबानी की सरकार चलाते हैं,’’ इसलिए वे चाहते हैं कि गरीबों की आवाज इस देश में नहीं सुनी जाए और दबाई जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने साफ कह दिया कि पूरे देश में गरीब युवाओं की आवाज गूंजेगी और हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं होने देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बिहार का चुनाव इनको चोरी नहीं करने देंगे।’’ 

भाजपा ने चुनाव आयोग को 'जुगाड़ आयोग' बनाया, बिहार की जनता उसका रथ फिर रोकेगी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग को "जुगाड़ आयोग" बना दिया है और जनता भाजपा का रथ फिर रोकेगी। उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत यहां आयोजित सभा में उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा, "हमने उन्हें अवध में हराया था, आप लोग उन्हें मगध (बिहार) हराइए।"

यादव ने कहा कि बिहार का महत्वपूर्ण चुनाव है, जिस पर पूरे देश की निगाहें हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "यह उत्साह बता रहा है कि जनता भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने जा रही है।" उन्होंने कहा, "मैं नारा दे रहा हूं: अबकी बार, भाजपा बिहार से बाहर।"उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव आयोग को जुगाड आयोग बना दिया है।

सपा नेता ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से बढ़कर कोई ‘‘सिरफिरा फैसला’’ नहीं हो सकता। यादव ने कहा, “बिहार ने एक बार भाजपा का रथ रोका था और इस बार भी बिहार के लोग भाजपा का रथ रोकेंगे।”

यात्रा का शनिवार को 14वां दिन है और आगामी सोमवार को पटना में पैदल मार्च से पहले, वाहन के जरिए यह आखिरी दिन की यात्रा है। सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई 16-दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में ‘‘विशाल पैदल मार्च’’ के साथ समाप्त होगी। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान से होकर गुजर चुकी है। अब यह यात्रा सारण, भोजपुर, पटना गुजरेगी।
 


भाषा
भोजपुर (बिहार)

News In Pics