Patna Metro: CM नीतीश ने दिखाई बिहार की पहली मेट्रो को हरी झंडी

October 6, 2025

Patna Metro: बिहार का मेट्रो में सफर करने का इंतजार खत्म हो गया है। सीएम नीतीश ने बिहार की पहली पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया।

सीएम ने खुद भी मेट्रों में बैठकर सफर का आनंद लिया। और इस तरह बिहार को पहली मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल ही गई।

उद्घाटन के दौरान मेट्रो में राज्य सरकार के अन्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

पहले सफर के बाद मेट्रो को आम लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों में मेट्रो देखने की एक झलक पाने के बेहद उत्साहित दिखाई दिये।

पहले चरण के तहत मेट्रो ट्रेन आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ तक चलेगी। पूरा परिचालन शुरू होने पर तीन कोच वाली मेट्रो में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

फिलहाल, मेट्रो न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक ही चलेगी, फिर बाद में इसी साल इसका विस्तार किया जाएगा और मेट्रो को खेमनीचक और मलाही पकड़ी तक बढ़ाया जाएगा।

मेट्रो किराया कितना होगा आईए जानें

एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए 15 रुपये किराया होगा, तो वहीं सभी स्टेशनों तक जाने के लिए के अधिकतम 30 रुपये निर्धारित किया गया है।

राज्य में मेट्रो के उद्घाटन के साथ पटना में आधुनिक यातायात का नया युग शुरू हो गया है, जिससे अब स्थानीय लोग रोजमर्रा की यात्रा को आसानी से कर सकेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद मेट्रो पाटलिपुत्र ISBT के पास बने डिपो से निकली और सबसे पहले न्यू ISBT स्टेशन पहुंची। यह पटना मेट्रो का पहला स्टेशन होगा। यहां से मेट्रो जीरो माइल स्टेशन होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक चलेगी।

क्या समय रहेगा मेट्रो का

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी।

पटना मेट्रो में 3 कोच वाली रैक चलाई जाएगी, जिसकी कुल क्षमता 945 यात्रियों की है। प्रत्येक कोच में लगभग 305 यात्री सफर कर सकते हैं। जिनमें से 147 यात्री बैठकर और शेष खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए हर कोच में 12 सीटें आरक्षित रखी गई हैं।


सुरेन्द्र देशवाल
पटना

News In Pics