Bihar Elections 2025: बिहार में दूसरे फेज की 122 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू

October 13, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार से 122 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई।

अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों के लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है। ⁠

पहले चरण की 121 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई थी। इन सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
 


भाषा
पटना

News In Pics
cached