Delhi Election 2025 : कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो शिक्षित बेरोजगार युवक को मिलेंगे एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपए

January 13, 2025

Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने रविवार को वादा किया कि दिल्ली में सत्ता में आने पर वह प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपए देगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ (Yuva Uaan Yojana) के तहत प्रदान की जाएगी और यह सहायता मुफ्त में नहीं है।

पायलट ने कहा, ‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें पैसे मिलेगो। यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम प्रयास करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में लगाया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है ताकि वे अपने कौशल में सुधार कर सकें।’

कांग्रेस ने छह जनवरी को ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है। 

पार्टी ने आठ जनवरी को ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत उसने सत्ता में आने पर दिल्ली के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics