
दिल्ली के दो निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली करा लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी दी गई है। पिछले दो दिन में स्कूलों में बम होने की धमकी जांच में फर्जी साबित हुई।
अधिकारियों ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर मिला, जबकि वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे ऐसी ही धमकी मिली।
सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है।
इन स्कूलों में रातभर रुके कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और साइबर विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में पहुंचीं और उन्होंने गहन तलाशी ली, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
भाषा नई दिल्ली |
Tweet