कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने में लगी है, उनकी मदद से चुनाव जीतना चाहती है: शाह

September 17, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘घुसपैठियों को बचाने’ के लिए यह अभियान चलाया है क्योंकि यह उनकी मदद से चुनाव जीतना चाहती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर यहां त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम में दिल्ली सरकार की 17 कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ‘घुसपैठिया बचाओ’ रैली निकाल रहे हैं। वे घुसपैठियों की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्हें देश के मतदाताओं पर भरोसा नहीं है। भाजपा मतदाता सूची में मौजूद विसंगतियों को दूर करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद का समर्थन करती है।’’

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में बिहार में 14 दिन की 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी। 

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि इस कवायद का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के जरिये सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोदी की सराहना की।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया और 60 करोड़ गरीबों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गईं।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics