SAU Student Sexual Harassment Case: SAU छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस ने 70 गार्डों से की पूछताछ, CCTV फुटेज जब्त

October 16, 2025

SAU Student Sexual Harassment Case: दिल्ली पुलिस ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू - SAU) की 18 वर्षीय छात्रा के साथ परिसर में एक गार्ड समेत चार लोगों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में करीब 70 सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पूरे परिसर से सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें काम कर रही हैं।

बी.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा 13 अक्टूबर को परिसर में घायल अवस्था में मिली थी, उसके कपड़े फटे हुए थे। इससे एक दिन पहले, उसके लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों ने उसका यौन और शारीरिक उत्पीड़न किया, उसके कपड़े उतार दिए और उसे गर्भपात की गोली खाने के लिए मजबूर किया।

उसने यह भी आरोप लगाया कि घटना से कुछ दिन पहले उसे आर्यन यश नाम के एक व्यक्ति से ईमेल और सोशल मीडिया पर अश्लील और धमकी भरे संदेश मिले थे।

पुलिस ने कहा कि धमकी भरे संदेशों से जुड़े ‘‘आईपी एड्रेस’’ का पता लगाने और भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने परिसर के 60 से 70 सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की है और उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं। केयरटेकर और हॉस्टल वार्डन से भी पूछताछ की गई है।”

इस बीच, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा बुधवार को साझा किए गए एक वीडियो में कई छात्र घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं, पुलिस अधिकारी उन्हें शांत करने और तितर-बितर करने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

अपनी शिकायत में, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है और उसे 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि वह इस घटना की “कड़ी निंदा” करता है और महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति की पुष्टि करता है। पीड़िता फिलहाल परामर्श सत्र में भाग ले रही है।


भाषा
नयी दिल्ली

News In Pics
cached