केरल में लोकसभा चुनाव के दौरान होगा 63,100 बोतल न मिटने वाली स्याही का इस्तेमाल

April 20, 2024

केरल में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) संजय कौल ने शुक्रवार को कहा कि 25,231 मतदान केंद्रों पर इस्तेमाल के लिए न मिटने वाली स्याही की कुल 63,100 बोतलें आ गई हैं।

सीईओ ने कहा कि कर्नाटक सरकार के स्वामित्व वाली मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड से प्राप्त स्याही की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। प्रत्येक बोतल में 10 मिलीलीटर स्याही होती है और इसका उपयोग 700 मतदाताओं के लिए किया जा सकता है।

अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, राज्य के 2,77,49,159 मतदाता 20 नए लोकसभा सदस्यों का चुनाव करने के लिए मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।


आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम

News In Pics