अरुणाचल में 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान बुधवार को

April 22, 2024

चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों के आठ मतदान केंद्रों पर हुए लोकसभा चुनाव को 'अमान्य' घोषित कर दिया है और बुधवार को इन केंद्रों पर नए सिरे से मतदान कराने की घोषणा की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ मतदान के दौरान इन आठ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) क्षतिग्रस्त हो गई थी और हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने एक आदेश में कहा कि ताजा मतदान सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक होगा।

19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान, 8.92 लाख मतदाताओं में से 76.44 प्रतिशत से अधिक ने दो लोकसभा क्षेत्रों और 60 विधानसभा सीटों में से 50 पर एक साथ विधानसभा और संसदीय चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू (मुक्तो) और उपमुख्यमंत्री चौना मीन (चौखाम) सहित 10 विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।


आईएएनएस
ईटानगर

News In Pics