Manipur: CM बीरेन सिंह ने प्रवासी मजदूरों की हत्या की निंदा की, 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

December 16, 2024

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने काकचिंग जिले में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि दोनों प्रवासी मजदूरों के हत्यारों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मैं मणिपुर के काकचिंग जिले में बिहार के युवा भाइयों, सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं। आतंकवाद का यह कृत्य हमारे मूल्यों पर सीधा हमला है। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर हम इस आशंका को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि यह भयानक अपराध हमारे राज्य को अस्थिर करने और अराजकता की ओर धकेलने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। हमें इन विनाशकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भय और असुरक्षा पैदा करने में कामयाब न हों।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी । हत्यारों की पहचान करने, उन्हें पकड़ने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अगर जरूरत हुई तो निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपा जाएगा।’’

मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम को बिहार के दो प्रवासी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना काकचिंग-वाबागई रोड पर केराक में पंचायत कार्यालय के पास शाम पांच बजकर 20 मिनट की है।

पुलिस ने कहा कि हत्यारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों प्रवासी मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले थे और काकचिंग में किराए के मकान में रहते थे।
 


भाषा
इंफाल

News In Pics