केरल के राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन मामले में SFI कार्यकर्ता गिरफ्तार, 100 से अधिक पर मामला दर्ज

December 18, 2024

केरल विश्वविद्यालय के सीनेट परिसर में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI)’ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

छावनी पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम उन्हें गिरफ्तार किया गया एवं बाद में जमानत पर उन्हें छोड़ दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘100 से अधिक एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया ।’’

उन्होंने बताया कि यह मामला गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने, बिना अनुमति के मार्च निकालने आदि के आरोप में दर्ज किया गया है।

शहर के मध्य में स्थित सीनेट परिसर में मंगलवार को वाम छात्र संगठन का नाटकीय प्रदर्शन देखने को मिला।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद एसएफआई कार्यकर्ता परिसर के बंद द्वार को जबर्दस्ती खोलकर सीनेट हॉल की ओर दौड़े जहां खान एक संगोष्ठी में हिस्सा ले रहे थे।

पुलिस ने संगोष्ठी सभागार के दरवाजे एवं खिड़कियां बंद कर दीं तथा प्रदर्शनकारियों को अंदर नहीं आने दिया। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की थोड़ी धक्कामुक्की भी हुई।

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बाद में सीनेट हॉल के प्रवेश द्वार पर धरना दिया और परिसर में विरोध मार्च निकाला। राज्यपाल खान ने बाद में विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस की आलोचना की।

जब पत्रकारों ने पूछा कि प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, तो गुस्से में खान ने उनसे कहा कि वे शहर के पुलिस आयुक्त से यह सवाल पूछें।

सत्तारूढ़ माकपा और एसएफआई का पिछले कुछ समय से विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल खान के साथ टकराव चल रहा है।
 


भाषा
तिरुवनंतपुरम

News In Pics