18th Pravasi Bharatiya Divas: उड़ीसा में भुवनेश्वर के जनता मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस-2025 का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी चार प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वह केंद्र तथा राज्य के मंत्रालयों व विभागों की प्रदर्शनियों और प्रचार स्टॉल का अवलोकन करेंगे।
बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ जनवरी से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है।
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करने के अलावा, प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को रिमोट के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।
दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह सेवा भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो तीन सप्ताह तक उन्हें भारत के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों का सफर कराएगी।
बता दें कि पीए मोदी आज सुबह भुवनेश्वर पहुंचे थे। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया।
10 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम का भागीदार बनने के लिए 70 देशों से 3 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे हैं।
सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क भुवनेश्वर |
Tweet