Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का पक्ष लेने के आरोप में असम में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

May 3, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान का पक्ष लेने के आरोप में असम के धुबरी जिले से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

शर्मा ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इसी तरह के मामलों में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में रहकर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब तक कुल 37 राष्ट्रद्रोहियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘असम पुलिस इन सभी राष्ट्र विरोधियों से सख्ती से निपटेगी।’’

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे।


भाषा
गुवाहाटी

News In Pics