Loc Firing by Pakistan : पाकिस्तान ने LoC पर की हैवी फायरिंग, 12 लोगों की मौत, भारत ने दिया करारा जवाब

May 8, 2025

Loc Firing by Pakistan : पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एलओसी के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए।

गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के तुरंत बाद हुई।

सभी नागरिकों की मौत गोलाबारी से हुई। सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं है। उन्होंने बताया कि 42 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें भूमिगत बंकरों में शरण लेने या अपने गांवों के भीतर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि पुंछ में नियंतण्ररेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक कि पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबर है।


भाषा
श्रीनगर

News In Pics