Jammu Kashmir: पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी के ADDC समेत 5 की मौत, डल झील में गिरी मिसाइल जैसी वस्तु

May 10, 2025

जम्मू क्षेत्र में शनिवार तड़के पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार और ड्रोन हमलों में जम्मू-कश्मीर सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमाओं पर शनिवार को भी ड्रोन हमले और अन्य हथियारों से गोलीबारी जारी रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और भारतीय नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनके स्टाफ के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा के) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा ने दम तोड़ दिया।

अधिकारी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजौरी से दुखद समाचार मिला। हमने जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक निष्ठावान अधिकारी को खो दिया है। उन्होंने (थापा ने) कल ही उपमुख्यमंत्री के साथ जिले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और वह मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से हुई बैठक में भी शामिल हुए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजौरी शहर को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में उनका (थापा का) आवास चपेट में आ गया और अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तान की गोलेबारी में आयशा नूर (दो) और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में मोर्टार के एक मकान पर गिरने से 55 वर्षीय रशीदा बी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में बिदीपुर जट्टा गांव के निवासी अशोक कुमार उर्फ ​​शौकी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में भीषण गोलेबारी में तीन और लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गया।

जम्मू शहर के रिहाड़ी और रूप नगर सहित जम्मू के कुछ रिहायशी इलाकों में गोले और संदिग्ध ड्रोन के हमले में कई लोग घायल हो गए।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘नौ मई को रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ ने भी इसका माकूल जवाब दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और ठिकानों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है।’’

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें जम्मू कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू, पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट और फाजिल्का, राजस्थान में जैसलमेर, लालगढ़ जटाना एवं बाड़मेर और गुजरात में भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।

श्रीनगर में जोरदार धमाकों की आवाज के बाद मिसाइल जैसी वस्तु डल झील में गिरी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार की सुबह जोरदार धमाकों की आवाज के बाद यहां के प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील के अंदर एक मिसाइल जैसी वस्तु गिरी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब वस्तु झील में गिरी तो उसकी सतह से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा बरामद वस्तु के मलबे का विश्लेषण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
 


भाषा
जम्मू/श्रीनगर

News In Pics