India Pakistan War: सीमावर्ती पांच जिलों से लोगों को निकाला जा रहा, अब्दुल्ला ने किया राहत शिविरों का दौरा

May 10, 2025

India Pakistan War: पाकिस्तान से लगातार हो रही गोलाबारी के बीच सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के कम से कम पांच जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। इस गोलाबारी में 18 लोग मारे गए हैं और लगभग 60 घायल हुए हैं।

अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तथा राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी और मंत्री सतीश शर्मा के साथ जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों में राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विस्थापित परिवारों को आश्वस्त किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘सीमावर्ती राजौरी-पुंछ क्षेत्र से करीब आठ से 10 हजार निवासियों को निकाला गया है।’’

शर्मा ने कहा कि उन्हें वहां भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

यह गोलाबारी ऐसे समय पर की गई है जब पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमला किया।

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोग मारे गए थे और मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे।

इसके बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार गोले दागे हैं, जिससे पुंछ, मनकोट, मेंढर, नौशेरा, अखनूर, आर.एस.पुरा, अरनिया, सांबा और कठुआ तथा कई अन्य क्षेत्रों में नुकसान हुआ है।

अब्दुल्ला ने मिश्रीवाला, नागबनी, बिश्नाह और ठंडी खुई में राहत केंद्रों का भी दौरा किया, जहां अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

पाकिस्तान की आक्रामकता की निंदा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, "भारत अपने लोगों और क्षेत्र की पूरी ताकत से रक्षा करने का अधिकार रखता है।


भाषा
जम्मू

News In Pics