Jammu-Kashmir: शोपियां में हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकी गतिविधियों में लिप्त दो को किया गिरफ्तार

May 19, 2025

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

इन लोगों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

शोपियां जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया 'X' पर बताया कि "आतंकवाद के खिलाफ एक उल्लेखनीय अभियान में एसओजी शोपियां, सीआरपीएफ 178 बीएन और 34 आरआर के संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने पर 4 हथगोले, 2 पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। दोनों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई।"


समयलाइव डेस्क
श्रीनगर

News In Pics