Immoral Trafficking: जम्मू कश्मीर के बारामूला में अनैतिक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

May 19, 2025

Immoral Trafficking: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में अनैतिक तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्वसनीय सूचना के आधार पर बारामूला पुलिस ने कुंजेर इलाके में जारी अनैतिक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। 

कुंजेर थाने की एक टीम ने इस संबंध में त्वरित और बेहतर समन्वित छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप अनैतिक गतिविधियों में लिप्त चार व्यक्तियों को पकड़ा गया।’’

उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अब्दुल अहद वजा, मोहम्मद अब्दुल्ला वजा और बिलाल अहमद भट के रूप में की। महिला की पहचान गोपनीय रखी गई है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान से जुड़े किसी भी बड़े नेटवर्क की पहचान करने और उसे खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है।’’


भाषा
श्रीनगर

News In Pics