Jammu-Kashmir: कश्मीर IGP ने कहा- अंतिम चरण में है कुलगाम में आतंकियों की तलाश

August 13, 2025

जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को अभियान के 13वें दिन यह जानकारी दी।

गत एक अगस्त को अखल वन क्षेत्र में शुरू हुए अभियान के बाद से अब तक दो सैन्यकर्मी शहीद हो चुके हैं और नौ घायल हुए हैं।

मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरदी ने यहां बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अखल अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।’’

उन्होंने कहा कि अभियान का विवरण समय आने पर साझा किया जाएगा।

यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद रोधी अभियान है।

बिरदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ और सुरक्षा अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर शहर में होगा, जहां वीवीआईपी (अति विशिष्ट लोग) सलामी लेंगे। इसके लिए श्रीनगर पुलिस ने सीएपीएफ (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के साथ मिलकर बहुस्तरीय व्यवस्था की है। ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और उचित सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।’’
 


भाषा
श्रीनगर

News In Pics