
केरल के पतनमथिट्टा जिले के अदूर में पुलिस के एक शिविर के अंदर एक उपनिरीक्षक मृत पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
उपनिरीक्षक कुंजुमन (51) सशस्त्र पुलिस बटालियन में सेवारत थे और शिविर के अंदर क्वार्टर में रह रहे थे।
अदूर पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक शिविर में अपने आवास के पास एक पेड़ से लटके पाए गए और यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस ने बताया कि घटना आधी रात से शनिवार तड़के के बीच हुई।
पुलिस ने बताया कि शव से बरामद एक कथित सुसाइड नोट से पता चला है कि कुंजुमन कुछ आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
भाषा पतनमथिट्टा (केरल) |
Tweet