कोटा-बूंदी में बनेगा नया एयरपोर्ट

August 20, 2025

केंद्र सरकार ने मंगलवार को राजस्थान के कोटा-बूंदी में 1507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक नए हवाईअड्डे के निर्माण को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस परियोजना के लिए वित्त का इंतजाम आंतरिक स्रेतों से करेगा। हवाईअड्डे का निर्माण 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा, हवाईअड्डे के लिए राजस्थान सरकार 1089 एकड़ जमीन नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी।

इसकी क्षमता सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने की होगी।

वैष्णव ने कहा, यह हवाईअड्डा क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा भी देगा।

यह हवाईअड्डा कोटा-बूंदी में बनाया जाना है जो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी है।

प्रस्तावित हवाईअड्डे में 20 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल का टर्मिनल भवन होगा जो प्रति घंटे 1000 यात्रियों और सालाना 20 लाख यात्रियों को संभाल सकेगा। 


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics